Teri Yaado Ki Ye Baarish ♥️


कानों में पड़ी है आवाज़
छप छप पानी की

मुझे आज आयी है याद
तेरी मेरी कहानी की

गिर रही हर एक बूँद
अजीब काम कर रही है

मुस्कुराकर देख रही है मुझे
तेरी तरफ से सलाम कर रही है

मंज़र ये देखकर
मैं भी मुस्कुरा रहा हूँ

तेरी यादों की बारिश में
भीगता जा रहा हूँ

पहुँचा दी मेरे दिल को ठंडक
नगमा पढ़ता जा रहा हूँ

पता नहीं फिर कब
इस तरह से तेरा आना होगा

जैसे चली गयी थी तू
इस मौसम को भी जाना होगा

जो भी कहेगा ये शायर
सच कहेगा

दोबारा तेरा इस तरह इस तरह
आने का इंतजार रहेगा

Comments

Popular posts from this blog

Ailan E Jung ( Last post before Success)

The last night of sorrows

Aaj Fir Aayi Thi Wo ♥️