Ailan E Jung ( Last post before Success)

शुरू खुदा के नाम से जो सबसे बड़ा है । जिसने ये जिंदगी दी, ज़िंदगी में सुख मिले तो उसका शुक्रिया करने के लिए दुख मिले तो दुआ करने के लिए । मेरी ज़िंदगी में उसने मुझे जो कुछ दिया सबसे अच्छा दिया । जो कुछ भी मुझे नुकसान पहुंचा सकता था उसने मेरी जिंदगी से ऐसे निकाला जैसे दाल में से कंकर निकाल दिया जाता है । और सुनो तुम पढ़ रहे हो मुझे पता है और तुम्हारी ज़िंदगी में भी ऐसा ही है जो नुकसानदायक था उसने निकाल दिया और जो भी फायदे वाला है आ चुका है तुम्हारी ज़िन्दगी में और आता ही रहेगा क्योंकि हम अब इतने बड़े ही गए इतने तजुर्बेदार हो गए कि हमें अब फर्क नहीं पड़ता और सुनो अच्छी है अब तुम्हारी हमारी ज़िंदगी क्योंकि मेहनत करने लगे है अब हम । हाँ अब बड़े हो गए है हम । मेरी उम्र कुछ 24 साल की हो चुकी है मेरे साथ वाले कुछ बड़े शहर में नौकरी कर रहे हैं, कुछ की शादी हो चुकी है और कुछ अपने बीवी बच्चों के साथ खुश हैं । बात 2010 की है जब मैं दसवी कक्षा में पढ़ता था । मैं पढ़ाई में ठीक ठाक था सभी विषयों में मैं अच्छा था लेकिन एक विषय ऐसा था जो मेरे लिए नामुनकिन था उस वक़्त वो था maths, 2009 तक हमारे पंजाब बोर्ड में ...